अब 5 साल की आवर्ती जमा (RD) पर मिलेगा 6.7 फीसदी ब्याज
अन्य छोटे बचत स्कीम्स के ब्याज दरों पर कोई बदलाव नहीं
केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए आवर्ती जमा यानी रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरों में 0.2 तक का इजाफा किया है। आपको बता दे कि यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब इन स्कीम्स की दरों में इजाफा किया गया है।वित्त मंत्रालय ने आज शुक्रवार, 29 सितंबर को इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के अनुसार, 5 साल की RD पर ब्याज दरें 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दी गई है। अन्य सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स यानी छोटी बजत योजनाओं पर ब्याज दरें जुलाई-सितंबर की तरह ही रखी गई हैं। सबसे ज्यादा 8.2 फीसदी ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिल रहा है। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार नौ तिमाहियों तक बदलाव नहीं किया था। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर 2022 से इसे बढ़ाना शुरू किया है।
जाने किन स्कीमों पर मिलता है कितना ब्याज
आवर्ती जमा यानी आरडी डिपोजिट के अलावा अन्य किसी भी छोटे बचत स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते है किन स्कीमों पर कितना ब्याज मिलता है
स्कीम के नाम पुरानी ब्याज दरें नई ब्याज दरें
आवर्ती जमा RD 6.5 फीसदी 6.7 फीसदी
बचत खाता 4 फीसदी 4 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2 फीसदी 8.2 फीसदी
सुकन्या समृद्धि स्कीम 8 फीसदी 8फीसदी
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट 7.70 फीसदी 7.70 फीसदी
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 7.50 फीसदी 7.50 फीसदी
किसान विकास पत्र 7.50 फीसदी 7.50 फीसदी
टाइम डिपॉजिट 6.90-7.50 फीसदी 6.90-7.50 फीसदी
मंथली इनकम स्कीम 7.40 फीसदी 7.40 फीसदी
जुलाई-सिंतबर के लिए भी बढ़ी थी ब्याज दरें
जुलाई-सिंतबर माह यानी पिछली तिमाही में सरकार ने दो छोटे बचत योजनाओं यानी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाई थी। पोस्ट ऑफिस की 1 साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.80 फीसदी से बढ़ाकर 6.90 फीसदी की गई थी। 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर दर को 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया गया था। वहीं, 5 साल की पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दरें 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई थी।