रामनवमी पर राममंदिर, अयोध्या में 1,11,111 किलोग्राम लड्डू प्रसाद का चढ़ावा,17 अप्रैल को भक्तों के बीच किया जाएगा वितरण

17 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर को भी विशेष तौर पर सजाया और संवारा गया है। प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए राम भक्तों का बड़ा सैलाब कल अयोध्या में उमड़ने वाला है। प्रभु श्रीराम के लिए भक्त अपनी-अपनी क्षमता,आस्था और भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना करते है। इसी कड़ी में देवराहा हंस बाबा ट्रस्ट, रामनवमी के सुअवसर पर प्रसाद के रुप में 1,11,111 किलोग्राम लड्डु राम मंदिर अयोध्या भेज रहा है। 22 जनवरी को राममंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी ट्रस्ट ने 40,000 किलोग्राम लड्डु प्रसाद के रुप में श्रीराम मंदिर, अयोध्या भेजा था।

राममंदिर के अलावा इन मंदिरों के लिए भी ट्रस्ट भेजता है लड्डू

ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि राममंदिर,अयोध्या के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर और तिरुपति बाला जी के लिए भी ट्रस्ट प्रसाद के रुप में लड्डु का चढ़ावा भेजते हैं।

Related Articles

Back to top button