भारी हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव जारी,9 की मौत

पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा के बीच पंचायत चुनाव का मतदान जारी है। प्रदेश के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट हिंसा,पथराव और आगजनी की खबरे आ रही है। केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की सुरक्षा के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है। प्रदेश में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद से छह लोगों की मौत हिंसा से हो चुकी है।  इसके अलावा मध्यरात्रि से चुनाव संबंधी कथित हिंसा में तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 5 टीएमसी और एक-एक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल है। इसके अलावा हिंसा में एक निर्दलीय पार्टी का समर्थक की भी मौत हो गई है।

इस बुथ में हिंसा भड़की,टीएमसी और कांग्रेस के बीच हिंसक झड़प

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की गई और मतपत्र लूट लिए गए। कमोबेश इसी तरह की खबर डायमंड में भी देखने को मिला। मिल रही खबरों के मुताबिक मालदा के मानिकचक और गोपालपुर ग्राम पंचायत के जिशारद टोला में भारी बमबारी होते देखा गया। इस बमबारी में शेख मालेक नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मार दी है। कूचबिहार के दिनहाटा में बैलेट बॉक्स पर पानी डाले जाने और आग लगाये जाने के बाद इंद्रेश्वर प्राइमरी स्कूल में वोटिंग सस्पेंड कर दिया गया।

इतने सीटों के लिए हो रहा है पंचायत चुनाव

आम चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल के इस पंचायत चुनाव को लिट्मस टेस्ट के रुप में देखा जा रहा है। पंचायत चुनाव में 5.67 करोड़ मतदाता अपना वोट डालेंगे।  22 जिला परिषद्,9730 पंचायत समिति और 63229 ग्राम पंचायतों से 928 सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। हिंसा के बीच जारी मतदान के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button