पीएम विश्वकर्मा स्कीम को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स,महज 1.40 लाख लोगों ने किया आवेदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा के शुभ दिन यानी 17 सितंबर को दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन स्थल यशोभूमि में पीएम विश्वकर्मा स्कीम का ऐलान किया था। आज 27 सिंतबर है यानी 10 दिनों से भी कम समय में इस स्कीम से लाखों लोग जुड़ते जा रहे हैं। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने जानकारी दी कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 10 से भी कम दिनों में 1.40 लाख आवेदन प्राप्त हुए है।
एमएसएमई मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” दी महत्त्वपूर्ण जानकारी
मंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप बनी इस स्कीम के लांच के 10 दिनों के अंदर ही भारी संख्या में आवेदन आना स्कीम की अप्रत्याशित सफलता और आवश्यकता को दर्शाता है। नारायण राणे ने लिखा कि वर्षों से सामाजिक और आर्थिक रुप से पिछड़े हमारे विश्वकर्मा भाई-बहनों के चौमुखी विकास के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना मिल का पत्थर साबित होगी,जो उन्हें उनका खोया सम्मान और पहचान दिलाएगी।
पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को ये सुविधाएं मिलेगी
अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्कीम को लांच किया था। इस स्कीम के तहत विश्वकर्मा भाई-बहनों को ट्रेनिंग,टूल किट और कॉलेटरल फ्री लोन देने का प्रावधान है। सभी आवेदनों का वैरिफिकेशन किए जाने के बाद सरकार विश्वकर्मा स्कीम का लाभ आवेदनकर्ता को देगी। इस स्कीम के तहत 18 तरह के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ देने का भी प्रावधान हैं। ट्रेनिंग प्राप्त कारीगरों और शिल्पकारों को 15 हजार रुपये का टूल किट दिया जायेगा। ट्रेनिंग के दौरान लोगों को 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा स्कीम के लाभार्थियों को 2 चरणों में 3 लाख रुपये तक का रियायती लोन भी दिया जायेगा।