प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को करेंगे एक यूनिक साप्ताहिक कार्यक्रम “संकल्प सप्ताह” को लांच,एस्पीरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम को मिलेगा धार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर की सुबह 10 बजे एक यूनिक साप्ताहिक कार्यक्रम “संकल्प सप्ताह” को लांच करेंगे। दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत एस्पीरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7 जनवरी को इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय स्तर पर इसे लांच किया था। देश में 329 जिलों के 500 एस्पीरेशनल ब्लॉक्स में लागू करने के लिए इस कार्यक्रम को लांच किया गया था। कार्यक्रम के तहत ब्लॉक का प्रभावपूर्ण तरीके से विकास रणनीति, गांवों और ब्लॉक स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन शामिल था। “संकल्प सप्ताह” इन चिंतन शिविरों का समापन सप्ताह होगा।

सभी चयनित 500 एस्पीरेशनल ब्लॉक्स में “संकल्प सप्ताह” का आयोजन

देश भर से चयनित 500 एस्पीरेशनल ब्लॉक्स में “संकल्प सप्ताह” का आयोजन किया जायेगा। इस यूनिक सप्ताह के हर एक दिन एक स्पेशल डेवलपमेंट थीम के साथ ये ब्लॉक काम करेंगे। 3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के शुरूआती छह दिनों के थीम संपूर्ण स्वास्थ्य,सुपोषित परिवार,स्वच्छता,कृषि,शिक्षा और समृद्धि दिवस के रुप में होंगे। सप्ताह का अंतिम दिन यानी 9 अक्टूबर को सप्ताह भर में हुए काम को  “संकल्प सप्ताह” समावेश समारोह के रुप में मनाया जायेगा।

देश भर से 3000 पंचायतों और ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधि भारत मंडपम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री द्वारा 30 सितंबर को उद्घाटन होने वाले भव्य कार्यक्रम में देश भर के करीब 3000 पंचायतों और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधि भारत मंडपम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा ब्लॉक और पंचायत स्तर के करीब 2 लाख लोग जिसमें कामगार ,किसान और आम जनता वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

 

Related Articles

Back to top button