REC लिमिटेड ने जारी किया Q1,FY 25 रिजल्ट, कंपनी ने दिया बंपर डिविडेंट

आरईसी लिमिटेड की पहली तिमाही में करीब 19 फीसदी ज्यादा 13,037 करोड़ रुपये की छप्पड़ फाड कमाईकी तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि है, कंपनी का मुनाफा भी करीब 3442 करोड़ रुपये

देश की ‘महारत्न’ कंपनी REC (Rural Electrification Corporation Limited) लिमिटेड ने शनिवार यानी 27 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहली तिमाही के लिए परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 35 प्रतिशत इंटरिम डिविडेंड भुगतान की घोषणा की है। कंपनी ने 3.50 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की। डिविडेंड एक कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बिज़नेस में उनके निवेश के लिए दिया जाने वाला रिवॉर्ड है।

आरईसी लिमिटेड की कमाई में 19 फीसदी का इजाफा

आरईसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13,037 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि है।वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सरकारी कंपनी ने कुल 10,981 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 3442 करोड़ रुपये है जबकि यील्ड को 9.82 प्रतिशत (वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही) से 17 बीपीएस बढ़ाकर वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 9.99 प्रतिशत कर दिया गया है।

आरईसी का शेयर वैल्यू

आरईसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 623.55 रुपये पर बंद हुआ। इस दिन 114.47 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ। आपको बता दे कंपनी का कुल मार्केट कैपिटल 1,64,194.68 करोड़ रुपये है। डिविडेंड की गणना और भुगतान हमेशा प्रत्येक शेयर के फेस वैल्यू पर की जाती है। यानी कि 35 प्रतिशत डिविडेंड भुगतान वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3.50 रुपये के बराबर होता है। आरईसी लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 23 अगस्त 2024 को या उससे पहले इंटेरिम डिविडेंड का भुगतान करेगा। इस साल आरईसी लिमिटेड ने अब तक दो मौकों पर डिविडेंड का भुगतान किया है – मार्च में 4.50 रुपये और जून में 5 रुपये। पिछले साल इस महारत्न कंपनी ने तीन बार डिविडेंड की घोषणा की थी – जुलाई में 4.35 रुपये, अगस्त में 3 रुपये और नवंबर में 3.50 रुपये डिविडेंड दिया गया।

आरईसी लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को किया है मालामाल

आरईसी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 21.43 फीसदी और 3 महीनों में  36.93  फीसदी का पॉज़िटिव रिटर्न दिया है। आंकड़ों पर गौर करे तो कंपनी के शेयरों में 47.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में कंपनी के शेयरों में क्रमशः 260.65 फीसदी, 558.06 फीसदी, 453.44 फीसदी, 487.76 फीसदी और 444.52 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Related Articles

Back to top button