रियाद,सऊदी अरब के लोग अब चखेंगे लद्दाख का सेब (Ladakh Apple)
लद्दाख का करकिचू सेब का एक स्टॉल रियाद स्थित लुलु हाइपर मार्केट में लगाया गया है। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्घाटन किया।
दुनियां भर में अपने स्वाद का दीवाना बनाने वाला लद्दाख का करकिचू सेब(Ladakh Apple) अब सउदी अरब के रियाद के बाजारों में भी उपलब्ध है। दरअसल रियाद में लूलू हाइपर मार्केट में लुलु वाली फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस हाइपर मार्केट में हिमालय के गोद में बसा लद्दाख के करकिचू सेब(Ladakh Apple) का स्टॉल लगाया गया है। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस स्टॉल का उद्घाटन बुधवार यानी 30 अक्टूबर को किया।
पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी
केंद्रीय मंत्री गोयल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि लद्दाख के सेब(Ladakh Apple) के बागों से लेकर रियाद के बाज़ारों तक! पहली बार सऊदी अरब को इन विदेशी सेबों का स्वाद चखने का मौका मिला है।
पीयूष गोयल ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा कि,भारत और सऊदी अरब के बीच आपसी रिश्तों को गहरा और बढ़ाने का खास मौका है। उन्होंने लिखा कि इस शानदार उत्सव के मौके पर दोनों देशों के रिश्तों में अधिक प्रगाढ़ता आएगी। केंद्रीय मंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और सभी के लिए समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
गौरतलब है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर 29 अक्टूबर को भारत से रवाना हुए है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करना है। इसके अलावा पीयूष गोयल का सऊदी अरब दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार,निवेश और आर्थिक साझेदारी को बढावा देना है।
लद्दाख में सेब के अलावा इन फलों का भी उत्पादन होता है
सेब के अलावा खुबानी, सेब, नाशपाती और अखरोट की खेती भी लद्दाख क्षेत्र में लंबे समय से की जा रही है। हाल के वर्षों में चेरी, बेर, आड़ू और बादाम जैसे अन्य फल भी बड़े पैमाने पर उत्पादन किए जा रहे हैं। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लद्दाख सेब के मुरीद है।