रुस-यूक्रेन संकट से सहमा शेयर बाजार,सेंसेक्स 2700 अंक गिरा निफ्टी 16,247 अंक पर बंद
रुस यूक्रेन युद्ध का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। सप्ताह के चौथे कारोबारी के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का संवेदी सूचकांक 2700 अंक गिर कर 54,529 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 815 अंक लुढ़क कर 16,247 पर जा पहुंचा। शेयर बाजार के इतिहास के पन्नों पर नजर डाले तो सेंसेक्स की ये अब तक की चौथी सबसे बड़ी गिरावट है वहीं पिछले 2 सालों में सबसे अधिक कमजोर के रुप में देखा जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक निवेशकों का करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गया। जानकार बताते है कि शेयर बाजार में गिरावट के पीछे रुस-यूक्रेन युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत में लगातार हो रहा इजाफा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 105 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है। एक तरफ रुपया 1.10 रुपये प्रति डॉलर कमजोर होकर 75.65 पर जा पहुंचा वहीं सोने और चांदी में तेजी देखी गई। सोना 2292 रुपये बढ़कर 52,671 रुपये और चांदी 2922 रुपये चढ़कर 67,507 रुपये जा पहुंचा।