अक्टूबर में सैकेंड हाइसेट जीएसटी कलेक्शन: सरकार को हुई 1.72 लाख करोड़ रुपये कमाई

करवाचौथ का दिन यानी 1 नवंबर को सरकार को बड़ी खुशखबरी मिली है। अक्टूबर माह में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये हुआ। यह आंकड़ा अब तक के जीएसटी कलेक्शन में दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है। अक्टूबर 2022 की तुलना में यह 13 फीसदी ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1,72,003 करोड़ रुपये हुआ। जिसमें से 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 91,315 करोड़ रुपये आइजीएसटी शामिल हैं। 91,315 करोड़ रुपये आइजीएसटी में से 42,127 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से कलेक्शन किया गया। इसके अलावा 12,456 करोड़ रुपये सेस भी इसमें शामिल है।

आईजीएसटी में से राज्यों को मिला इतना रकम

वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 91,315 करोड़ रुपये आइजीएसटी में से 42,873 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 36,614 करोड़ रुपये एसजीएसटी के रुप में केंद्र सरकार ने सैटल किया। रेगुलर सेटलमेंट के बाद अक्टूबर माह में 72,934 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 74,785 करोड़ रुपये एसजीएसटी रहा। आंकड़ों पर गौर करे तो वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार को औसतन 1.66 लाख करोड़ रुपये जीएसटी मिले।

मणिपुर हिंसा का असर जीएसटी कलेक्शन पर भी दिखा

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ा चार्ट पर नज़र डाले तो स्पष्ट दिख रहा है कि चालू वित्त वर्ष के पहली छमाही यानी अप्रैल-अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में जारी हिंसा का असर राज्य और केंद्र की कमाई पर भी दिख रहा है। आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में  मणिपुर में जीएसटी कलेक्शन में 19 फीसदी का नेगेटिव ग्रोथ देखने को मिल रहा है। मणिपुर में अप्रैल-अक्टूबर 2022-23 के दौरान 812 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था जो अप्रैल-अक्टूबर 2023-24 में घटकर महज 659 करोड़ रुपये रह गया।

चुनावी राज्यों में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन

राजस्थान,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। इन राज्यों में 7 नवंबर से चुनाव होने है। लेकिन अगर जीएसटी आंकड़ों पर गौर करे तो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष के पहली छमाही में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन ग्रोथ 19 फीसदी देखने को मिल रहा है। गत वर्ष छ्त्तीसगढ़ में 6,421 करोड़ रुपये कलेक्शन हुआ था जो अप्रैल-अक्टूबर 2023 में 7,656 करोड़ रुपये हो गया। वहीं राजस्थान में यह ग्रोथ 13 फीसदी,मध्य प्रदेश में 17 फीसदी,तेलंगाना में 10 फीसदी और मिजोरम में 18 फीसदी ग्रोथ दर्ज किया गया।

राज्यों में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन ग्रोथ सिक्किम का 29 फीसदी रहा। उसके बाद अरूणाचल प्रदेश का 24 फीसदी ग्रोथ दर्ज किया गया। अप्रैल-अक्टूबर में महाराष्ट्र में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 84,712 करोड़ रुपये हुआ। जो गत वर्ष की तुलना में 14 फीसदी अधिक है। इसके अलावा कर्नाटक का जीएसटी कलेक्शन 42,657 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश का 42,482 करोड़ रुपये और गुजरात का 36,322 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ।

Related Articles

Back to top button