Share Market: सेंसेक्स 602 और निफ्टी में 186 अंकों की उछाल के साथ बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 अंक की तेजी और 5 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट रही।

हफ्ते के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों ने मुनाफा कमाया। आज यानी 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 186 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 अंक की तेजी और 5 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट रही। NSE के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि गत सप्ताह सेंसेक्स में 1,822 अंकों की गिरावट देखी गई थी। 18 अक्टूबर को सेंसेक्स 81,224 अंकों पर था, और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी कि 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 79,402 अंकों पर था।

ICICI Bank, Adani Ports और JSW Steel के शेयर करीब 3% तेजी

मेटल,बैंक और मोटर कंपनियों के शेयर में तेजी का दौर देखा गया। सेंसेक्स के आईसीआईसीआई बैंक,अडाणी पोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में करीब 3 फीसदी का उछाल देखा गया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 2.96 फीसदी की तेजी रही और 1292.65 पर बंद हुआ। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में भी 2.80 की तेजी रही और यह 1353.20 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील 2.68 फीसदी और टाटा स्टील के शेयर 2.50 फीसदी ऊपर उठकर बंद हुआ। जबकि एक्सिस बैंक,कोटक बैंक,टेक महिंद्रा,एचडीएफसी बैंक,मारूति और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

निफ्टी 50 के इन शेयरों से निवेशकों को मिला मुनाफा

श्री राम फाइनेंस कंपनी के शेयर में सबसे अधिक तेजी 5.35 फीसदी की तेजी देखी गयी और यह 3,258 के स्तर पर बंद हुआ। अडाणी इंटरटेनमेंट के शेयर 4.07 फीसदी की तेजी के साथ 2,803 पर बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा,एसर मोटर,सन फार्मा,हिंडाल्को,हिंदूस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक सहित 36 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि कोल इंडिया 3.76 फीसदी,बजाज ऑटो 2.07 फीसदी, हीरो मोटर कोर्प 1.19 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा बेल,ट्रेंट,ओएनजीसी,एसबीआई लाइफ और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।

एशियाई बाजारों में आज तेज कारोबार

जहां भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का दौर रहा वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में भी निवेशकों ने भी खूब चांदी काटी।  मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.82% की बढ़त रही। वहीं कोरिया के कोस्पी में 1.13% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.68% की तेजी देखने को मिली। जबकि 25 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.61% गिरकर 42,114 पर और S&P 500 0.03% चढ़कर 5,808 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.56% चढ़कर 18,518 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 662 अंक (0.83%) की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 218 अंक (0.90%) गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉल कैप 1,307 अंक (2.44%) गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये खबर भी पढ़े….अब 20 लाख रुपये तक ले सकेंगे मुद्रा लोन(Mudra Loan) तरुण प्लस

 

Related Articles

Back to top button