Share Market धड़ाम,सेंसेक्स 832 अंक और निफ्टी 305 अंक लुढ़का

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 में तेजी और 21 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 में तेजी और 40 में गिरावट देखी जा रही है।

Share Market में लगातार हाहाकार मचा हुआ है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 25 अक्टूबर को भी सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 291 अंक की गिरावट है, ये 24,107 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस उठा-पटक के बीच लाउरस लैब्स के शेयर 4.38 फीसदी,गोदरेज कंज्यूमर के शेयर 2.92 फीसदी,टोरेंट फार्मा के शेयर 2.78 फीसदी और डॉ लाल पैथ लैब के शेयरों में 2.06 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है।

सेंट्रल बैंक, पीएनबी और कैनरा बैंक के शेयर करीब 5% नीचे

सरकारी बैंकों के शेयरों का इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.34% गिरा है। सेंट्रल बैंक, पीएनबी और कैनरा बैंक के शेयरों में करीब 5% की गिरावट है। सेंट्रल बैंक के शेयर 4.39 फीसदी गिरकर 50.30 पर कारोबार कर रहा है। कैनरा बैंक के शेयर भी 4 फीसदी लुढ़ककर 94.30 पर कारोबार कर रहा है। वहीं पीएनबी के शेयर भी 3 फीसदी टूटकर 95.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी करीब 3% की गिरावट है। रियल्टी और मेटल इंडेक्स करीब 2.5% नीचे हैं।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 18% से अधिक की गिरावट

जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18% से अधिक की गिरावट है। ये 240 रुपए गिरकर 1040 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है।सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39% घटकर 1325 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 2,181 करोड़ रुपए था।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार

जहां भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर जारी है वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.97% की गिरावट है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.35% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.42% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 24 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.33% गिरकर 42,374 पर और S&P 500 0.21% चढ़कर 5,809 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.76% चढ़कर 18,415 पर बंद हुआ।

गुरुवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

इससे पहले कल यानी 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 80,065 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 36 अंक की गिरावट रही, ये 24,399 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त थी। वहीं FMCG और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी।

ये खबर भी पढ़े….Cabinet फैसला अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन बिछाया जाएगा

Related Articles

Back to top button