Share Market: सेंसेक्स करीब 100 अंक और निफ्टी में 24 अंक की गिरावट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में गिरावट और 27 में तेजी है।

हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार यानी कि 5 नवंबर को भी शेयर मार्केट(Share Market) में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 78,620 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 24 अंक गिरा हुआ है, ये 23,971 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में गिरावट और 27 में तेजी है। मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.23% की तेजी है। वहीं, बैंकिंग, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

स्टील और ऑटो सेक्टर के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी

शेयर बाजार(Share Market) में निफ्टी 50 के शेयरों के आंकड़ों पर गौर करे तो मंगलवार को टाटास्टील के शेयर में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी का शेयर 2.69 फीसदी की तेजी के साथ 150.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं जेएसडब्ल्यू के शेयर में 2.65 फीसदी की तेजी देखने को मिल रहा है और ये 980.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बजाज ऑटो के शेयर में 2.49 फीसदी का उछाल और इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.88 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं।  इसके अलावा हिंडाल्को,मारुति,एस्सर मोटर,कोल इंडिया,ग्रासिम,टाटा मोटर्स सहित 27 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा अडानी पोर्ट्स के शेयर टूटे

अडानी पोर्ट्स के शेयर 3.28 फीसदी टूटकर 1305.05 पर कारोबार कर रहा है। ट्रेंट के शेयर 2.14 फीसदी गिरकर 6912.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अपोलो हॉस्पिटल,श्रीराम फाइनेंस,एचडीएफसी लाइफ,बीईएल,डॉ रेड्डी,भारती एयरटेल सहित 23  कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार

जहां भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.11% की बढ़त है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.47% गिरा हुआ है और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.42% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 4 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.61% गिरकर 41,794 पर और S&P 500 0.28% गिरकर 5,712 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.33% गिरकर 18,179 पर बंद हुआ।

सोमवार,4 अक्टूबर को बाजार में गिरावट रही थी 

इससे पहले कल यानी 4 नवंबर को सेंसेक्स 941 अंक (1.18%) की गिरावट के साथ 78,782 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.27%) की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ था। रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.93% की गिरावट थी। वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.48% और निफ्टी मीडिया 2.16% टूटा था। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, प्राइवेट बैंक, FMCG और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट थी। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4.25% गिरकर बंद हुआ था

 

ये खबर भी पढ़े….हीरो मोटो कोर्प ने 16 लाख दुपहिया वाहन(Two Wheeler Sale) बेचे

Related Articles

Back to top button