औंधे मुंह गिरे बंधन बैंक के शेयर,8 फीसदी तक फिसला शेयर
8 अप्रैल को बंधन बैंक के शेयर 8 फीसदी तक लुढ़का,बैंक के सीईओ व एमडी के इस्तीफे से मचा हाहाकार
निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के शेयर सप्ताह के पहले दिन यानी 8 अप्रैल को धड़ाम से जा गिरा। कारोबार शुरू होने के महज 5 मिनटों में इस बैंकिंग के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई। शेयरों के टूटने का सिलसिला दरअसल, बैंक के सीईओ के इस्तीफे के खबर के बाद देखने को मिला। खबर आई थी कि बंधन बैंक के सीईओ और फाउंडर चंद्रशेखर घोष ने बोर्ड को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
9 जुलाई को रिटायर होने वाले थे चंद्रशेखर घोष
बंधन बैंक की ओर से गत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कहा गया था कि उसके सीईओ व एमडी आने वाले 9 जुलाई 2024 को रिटायर हो रहे है। इसके बाद सीईओ व एमडी ने अपना इस्तीफा बैंक को भेज दिया।
कुछ ही मिनटों में निवेशकों का पैसा डूबा
8 अप्रैल को स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ सुबह 9.15 बजे बंधन बैंक का शेयर 185.10 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और महज अगले 5 मिनटों में बैंकिंग शेयर के भाव में 15.85 रुपये की गिरावट के साथ 181.50 रुपये पर आ गया। गिरावट का दौर जारी रहा और अगले ही मिनट बैंक के शेयर 179.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि 8 अप्रैल को कारोबार के अंत तक बैंक का शेयर 6.28 फीसदी गिरकर 184.95 रुपए पर बंद हुआ।