शेयर बाजार 500 अंकों से अधिक टूटा,65 हजार से नीचे पहुंचा निफ्टी में भी 150 अंकों की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 65 हजार से नीचे पहुंच गया। खराब ग्लोबल संकेतों का असर आज शेयर बाजार पर दिख रहा है। शेयर बाजार 518.76 अंक टूट कर 64,993.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 150.90 अंक गिरकर 19,377.85 अंकों पर दिखाई दे रहा है। सोना का भाव भी 56,276 रुपये और चांदी 67,035 रुपये पर बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 83.25 रुपये पर बना हुआ है।

ये है टॉप गेनर शेयर्स

समाचार लिखे जाने तक अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों से निवेशक आज चांदी कूट रहे है। कंपनी का शेयर 3.09 फीसदी चढ़कर 2461 रुपये पर बना हुआ है। वहीं महानगर गैस का शेयर 2.65 फीसदी ऊपर उठकर 1138 रुपये और रेमको सीमेंट का शेयर 1.88 फीसदी की उछाल के साथ 934 रुपये पर बना हुआ है। नेस्ले कंपनी का शेयर भी 1.45 फीसदी ऊपर उठकर 22,639.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

ये रहे टॉप लूजर शेयर्स

इंडिया बुल हाउसिंग के शेयर ने निवेशकों को सबसे अधिक मायूस किया। कंपनी का शेयर 5.22 फीसदी टूटकर 173.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। M&M Financial के शेयर दूसरे पायदान पर रहा है और इसके शेयर भी 4.19 फीसदी गिरकर 288 रुपये पर बना हुआ है। वहींं  L&T Finance के शेयर तीसरे स्थान पर रहा है और इसके शेयर भी 4.15 फीसदी गोता लगाकर 129.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। IDFC के शेयर भी 4 फीसदी से अधिक टूटकर 122.80 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button