शेयर बाजार आज भी हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 65,687 अंक और निफ्टी 19,587 अंकों पर खुला
चालू कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भी शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 178.09 अंक चढ़कर 66,687.09 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में 63.50 अंक की तेजी रही और ये 19,587.05 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया। सेंसेक्स और निफ्टी भले ही आज हरे निशान पर खुला लेकिन उसके ठीक थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स का संवेदी सूचकांक 108.27 अंक गिरकर 66,616.59 अंक पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी 42.25 अंक गोता लगाकर 19,565.80 के स्तर पर देखने को मिल रहा है।
इन कंपनियों के शेयर हैं टॉप गेनर
AUROBINDO के शेयर ने निवशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। कंपनी के शेयर में 5.31 फीसदी यानी 46.40 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है और यह 918.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। L&T के शेयर में 3.71 फीसदी से अधिक यानी 5.10 रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है VODAFONE IDEA के शेयर में भी खरीदारी देखी जा रही है कंपनी का शेयर 3.43 फीसदी चढ़कर 12.05 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं NTPC का शेयर भी हरे निशान पर है। कंपनी का शेयर 3.43 फीसदी चढ़कर 301 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इन कंपनियों के शेयर ने निवेशकों के चेहरे पर मायूसी ला दी
टॉप लूजर कंपनियों में NAVIN FLUORINE के शेयर में भारी गिरावट देखी गई,कंपनी के शेयर में 13.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। MCX INDIA के शेयर में 8.14 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1,925 अंकों पर कारोबार कर रहा है। DELTA CORP का शेयर भी 2.17 फीसदी नीचे आकर 137.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं PERSISTENT के शेयर में भी बिकवाली जारी है और यह 1.48 फीसदी गिरकर 5,646.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।