शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 66,406.01 अंक और निफ्टी 19,766.65 अंक पर खुला बाजार

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार 28 सितंबर को हरे निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 287.32 अंक चढ़कर 66,406.01 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में 50.2 अंक की तेजी रही और ये 19,766.65 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है।

थोड़ी देर बाद सेसेंक्स और निफ्टी में गिरावट जारी है

सेंसेक्स और निफ्टी भले ही आज हरे निशान पर खुला लेकिन उसके ठीक बाद बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स का संवेदी सूचकांक 73.11 अंक गिरकर 66,045.58 अंक पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी 25.60 अंक गोता लगाकर 19,690.85 के स्तर पर देखने को मिल रहा है।

इन कंपनियों के शेयर हैं टॉप गेनर

MCX INDIA के शेयर ने निवशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। कंपनी के शेयर में 6.45 फीसदी यानी 125 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है और यह 2062 रुपये पर कारोबार कर रहा है। CHOLA INVESTMENT के शेयर में 3 फीसदी से अधिक यानी 36.75 रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है। LARSEN के शेयर में भी खरीदारी देखी जा रही है कंपनी का शेयर 2.66 फीसदी चढ़कर 307 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं  DELTA CORP का शेयर भी हरे निशान पर है। कंपनी का शेयर 2.49 फीसदी चढ़कर 306 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयर ने निवेशकों के चेहरे पर मायूसी ला दी

टॉप लूजर कंपनियों में HINDUSTAN AERON के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। TECH MAHINDRA के शेयर में 3 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1249.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। VODAFONE IDEA का शेयर भी 2.92 फीसदी नीचे आकर 11.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं NAVIN FLUORINE के शेयर में भी बिकवाली जारी है और यह 2.13 फीसदी गिरकर 4,346 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

 इन कंपनियों के IPO में निवेश करने का अंतिम मौका

आज JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड IPO बंद हो रहे हैं। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है। वहीं अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹640 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹113-₹119 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 126 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹119 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,994 इन्वेस्ट करने होंगे। 6 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1638 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹194,922 खर्च करने होंगे। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, JSW ग्रुप की तीसरी कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। ग्रुप की अन्य लिस्टेड कंपनियों में JSW एनर्जी और JSW स्टील शामिल हैं। अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹640 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹280-₹300 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹300 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे। जबकि रिटेल इन्वेंटर्स इस इश्यू में मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए अप्लॉय कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 खर्च करने होंगे। 9 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

Related Articles

Back to top button