शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत:सेंसेक्स 98.14 अंक लुढ़ककर 65,925 पर खुला,निफ्टी भी 18.75 अंक गिरकर 19,655.80 पर कारोबार शुरू

सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। मंगलवार को शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 98.14 अंक लुढ़ककर 65,925.55 अंक पर खुला। जबकि निफ्टी भी 18.75 अंक गोता लगाकर 19,655.80 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स का ग्राफ थोड़ा सा चढ़ा और यह फिर से 66008 अंकों पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी में थोड़ा सुधार हुआ और वह हरे निशान पर 19684 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयर है टॉप गैनर

डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर 4.20 फीसदी यानी 205.70 रुपये की बढ़त के साथ 5095 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एस्सर मोटर के शेयर 2.82 फीसदी चढ़कर 3482 रुपये,एस्ट्राल लिमिटेड का शेयर 2.68 फीसदी ऊपर 1923 रुपये और वोडाफोन आइडिया का शेयर भी 2.65 फीसदी ऊपर यानी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई

श्रीराम फाइनेंस के शेयर 2 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 1905 रुपये,बलरामपुर चीनी के शेयर भी 2 फीसदी गिरकर 431 रुपये,MphasiS के शेयर 1.92 फीसदी गोता लगाकर 2,445 रुपये और ग्लैनमार्क के शेयर लगातार गिर रहे है और आज 1.72 फीसदी गिरकर 772 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी 9 पैसे गिरकर 83.22 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button