शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स रिकॉर्ड 81,803 और निफ्टी 24,999 अंक के स्तर पर पहुंच कर लुढ़का

सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी

मजबूत एशियन बाजार और वैश्विक गतिविधियों की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 29 जुलाई को सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 81,903 और निफ्टी ने 24,999 के स्तर को छुआ। अभी सेंसेक्स 144.30 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,477.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 35.15 अंक की तेजी है, ये 24,874.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ये है टॉप  गेनर कंपनियों के शेयर

बंधन बैंक के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इसके शेयर में 11.35 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। इस बढ़ोत्तरी के साथ कंपनी के शेयर 214.34 पर कारोबार कर रहा है। वही पीएनबी के पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में 6.83 फीसदी का इजाफा होकर 128.14 पर कारोबार कर रहा है। सिटी यूनियन बैंक के भी शेयर 6.65 फीसदी चढ़कर 170.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईईएक्स के शेयर में भी 5.82 फीसदी ऊपर उठकर 186.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयर ने किया मायूस

MphasiS के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर 2903.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यूनाइटेड ब्रेवरी के शेयर में 3.33 फीसदी की मंदी के साथ 1969.20 पर कारोबार कर रहा है। एबॉट इंडिया के शेयर भी 2.62 फीसदी लुढ़ककर 27,852.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसबीआई कार्ड के शेयर भी उतार देखा जा रहा है और यह 705 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोने-चांदी के दामों में तेजी

सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। शेयर बाजार के आंकड़ों पर गौर करे तो सोने की चमक आज भी बरकरार है। 10 ग्राम सोना की कीमतों में 224 रुपये चढ़कर 68,410 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 460 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 81,831 रुपये पर कारोबार कर रहा है

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले शुक्रवार यानी 26 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी देखने मिली थी। निफ्टी ने 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया और 428 अंक की तेजी के साथ 24,834 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स 1292 अंक की तेजी के साथ 81,332 के स्तर पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही थी।

Related Articles

Back to top button