धनतेरस पर अबतक सबसे महंगा सोना(Gold Price),10 ग्राम 78,846 रुपये में
अगले धनतेरस में सोने का भाव 90 हजार प्रति 10 ग्राम होने का अनुमान
सोने के भाव(Gold Price) में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। धनतेरस पर मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 601 रुपये महंगा होकर 78,846 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना का भाव 78,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी 1,152 रुपए की तेजी के साथ 96,086 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। जबकि इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपये का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था।
सोने-चांदी के भाव बढ़ने के ये कारण हैं
दीवाली और धनतेरस त्योहारों में सोने-चांदी की खरीद बहुत शुभ माना जाता है। धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। इसके अलावा एक तरफ इजराइल का फिलिस्तीन,ईरान और लेबनान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन वहीं दूसरी तरफ रुस और यूक्रेन के बीच जारी जंग। बढ़ती जियो पॉलिटिकली तनाव की वजह से सोने के भाव(Gold Price) लगातार रिकॉर्ड बना रहा हैं। ऐसे उथल-पुथल के माहौल में निवेशक सोने में निवेश करना सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। इसके अलावा त्योहारी सीजन के बाद शादी के सीजन आने वाले हैं। लोग इसलिए भी सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती भी सोने के भाव(Gold Price) में उछाल का एक कारण माना जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई सहित 4 महानगरों में सोने की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत(Gold Price) 73,900 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,600 रुपए है। आर्थिक राजधानी मुंबई में10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत(Gold Price) 73,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,450 रुपए है। वहीं कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,750 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 80,450 रुपए है। जबकि चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,750 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,450 रुपए है।
ये खबर भी पढ़े…..धनतेरस (Dhanteras) पर 60 हजार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान