8 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका,20 रुपये प्रति लीटर तक हो सकता है महंगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इस अंतिम चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। रुस और यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम आसमान छू रहे है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी क्रूड ऑयल में जबरदस्त आग लगी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़कर 118.1 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। चूंकि पेट्रोल और डीजल के भाव बाजार मूल्यों पर निर्भर है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की तारीख 7 मार्च को खत्म होते ही तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी करना शुरू कर देगी। गौरतलब है कि यूपी,पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। जानकारों का कहना है कि अपनी लागत के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियां 20 मार्च तक 10 से 15 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर सकती है। गौरतलब है कि साल 2012 के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम इस स्तर पर पहुंचा है। अगर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते है तो महंगाई का ग्राफ एक बार फिर आसमान छूने लगेगा।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।

Related Articles

Back to top button