शेयर बाजार में आज भी आया तुफान,500 से अधिक अंकों की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। आज 20 सितंबर को भी बीएसई संवेदी सूचकांक में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है,और ये 66,280 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 150 से ज्यादा अंक गोता लगाकर 19740 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लाल निशान के साथ आज शेयर बाजार खुला

सुबह सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट के साथ 66,608 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी में भी 61 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 19,840 अंकों के साथ खुला था। टॉप लूजर में कंपनियों में अपोलो टायर,आईसीआईसीआई बैंक,यूनाइटेड स्प्रिरिट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनियों के शेयर रहे। इन कंपनियों के शेयरों में 2 से 3 फीसदी की बिकवाली देखी जा रही है। जबकि REC,HINDUSTAN PETROLIUM,MCX INDIA,BANDHAN BANK जैसे कंपनियों के शेयर में 2 से 3 फीसदी की खरीदारी देखने को मिल रही है।

बुधवार को भी करीब 800 अंकों के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले यानी बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 796 अंक की गिरावट के साथ 66,800 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 231 अंकों की गिरावट के साथ 19,901 अंकों के साथ बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 7 शेयरों में उछाल देखने को मिला था।

Related Articles

Back to top button