Share Market में मचा हाहाकार,सेंसेक्स 1368 और निफ्टी में 451 की गिरावट

निफ्टी बैंक 370 और निफ्टी मिडकैप में 770 अंकों की भारी गिरावट

हफ्ते के पहले दिन यानी 4 नवंबर को भी शेयर बाजार (Share Market)  में हाहाकार मचा हुआ है। सेंसेक्स 1368 अंक की गिरावट के साथ 78,358 के आस-पास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 448 अंक की गिरावट है, ये 23,855 के आस-पास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और सिर्फ 2 में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

सबसे ज्यादा हीरो मोटर कोर्प,सन फार्मा और बजाज ऑटो के शेयर टूटे

महिंद्रा एंड महिंद्रा,सिपला,टेक महिंद्रा और डॉ रेड़्डी के शेयर को छोड़कर एनएसई 50 में से 46 शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा हीरो मोटो कोर्प के शेयर 4.89 फीसदी तक टूटकर  4774.95 पर कारोबार कर रहा है। सन फार्मा के शेयर 4 फीसदी गिरकर 1783.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बजाज ऑटो,बीपीसीएल,एनटीपीसी,रिलायंस,कोल इंडिया,अडानी पोर्ट्स,ओएनजीसी और हिंडाल्कों के शेयर 3 फीसदी से 4 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 2.81% टूटा है। रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में भी 2% से ज्यादा कि गिरावट है। वहीं बैंक, ऑटो, IT, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा कि गिरावट है।

एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार

जहां भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में बढ़त का ट्रेंड देखा जा रहा है। एशियाई बाजार में जापान का निक्‍केई आज बंद है, कोरिया का कोस्पी 1.50% चढ़कर 2,580 पर, जबकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.50% चढ़कर 3,289 के स्तर पर है। वहीं 1 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.69% चढ़कर 42,052 पर और S&P 500 इंडेक्स 0.41% चढ़कर 5,728 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.80% चढ़कर 18,239 पर पहुंच गया।

मुहूर्त ट्रेडिंग में 335 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

दिवाली के मौके पर शेयर बाजार(Share Market) में 1 नवंबर को एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंक की उछाल रही और यह 24,304 पर बंद हुआ। कारोबार के बाद सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही, जबकि 4 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी और केवल 8 में बढ़त देखने को मिली थी।

ये खबर भी पढ़े…छठ पर्व(Chhath Pooja) में भारतीय रेलवे द्वारा 7500 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

 

Related Articles

Back to top button