बहुत जल्द सस्ती होंगी कैंसर(Cancer Medicines) की ये 3 दवाएं

केंद्र सरकार ने फार्मा कंपनियों से कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं के दाम कम करने के निर्देश दिए हैं। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

अगर किसी परिवार में कोई सदस्य कैंसर से पीड़ित है तो उसकी महंगी दवाईयों से उस परिवार की कमर टूट जाती है। पीड़ित परिवार महंगी दवाईयों(Cancer Medicines) का बोझ उठाने के लिए ना जाने कितना जतन करते है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन पीड़ित परिवारों को राहत देने संबंधी दवा कंपनियों को निर्देश दिए है। सरकार ने दवा कंपनियों से कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं की कीमतें कम करने को कहा है। ताकि सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी में हालिया कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सके। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण यानी एनपीपीए ने एक प्रेस रिलीज जारी कर संबंधित दवा निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं(Cancer Medicines)-ट्रैस्टुजुमैब,ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब के लिए एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है।

Cancer Medicines

आम बजट 2024-25 में किया गया था ऐलान

केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में की गई घोषणा का अनुपालन करता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजटीय भाषण में इस कदम को उठाने का ऐलान किया था। आपको बता दे कि बजट में तीन कैंसर रोधी दवाओं(Cancer Medicines) को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की गई थी। उसके बाद वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इस साल 23 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर तीनों दवाओं पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया था। केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय ने कहा कि बाजार में इन दावाओं की एमआरपी में कमी आनी चाहिए। और करों व शुल्क में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना चाहिए। इसी के मद्देनजर एनपीपीए ने दवा कंपनियों को निर्देश जारी कर एमआरपी में कटौती करने को कहा है।

दवा कंपनियों को एनपीपीए को देनी होगी जानकारी

केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय ने कहा है कि दवा निर्माता कंपनियों को वितरकों,राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को इन तीनों दवाओं के मूल्य  की सूची या पूरक सूची की जानकारी देनी होगी। जिसमें बदली हुई एमआरपी की जानकारी होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़े…..PM-JAY का विस्तार, 70 साल के बुजुर्गों के लिए आज से मुफ्त इलाज

 

Related Articles

Back to top button