मुंबई-फ्रैंकफर्ट के बीच सीधी उड़ान,इस एयरलाइन कंपनी शुरू की हवाई सेवा
दो प्रमुख आर्थिक शहरों के बीच सीधी हवाई सेवा महज 55,000 से 1,75,000 रुपये में
टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन्स की ज्वाइंट वेंचर वाली कंपनी विस्तारा मुंबई से फ्रैंकफर्ट के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। सप्ताह में छह दिन उड़ान सेवा की शुरूआत 15 नवंबर 2023 से होने जा रही है। कंपनी ने जानकारी दी कि इन दोनों आर्थिक शहरों के बीच बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेंगी। इस एयरक्राफ्ट में तीन तरह के कैबिन कंफीग्रेशन होंगे। बिजनेस,प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी कैबिन। भारत और जर्मन शहर फ्रैंकफर्ट के बीच यह विमान सेवा दिल्ली और फ्रैंकफर्ट के बीच सप्ताह में छह दिनों तक दी जा रही हवाई सेवा से अतिरिक्त होगी।
जाने दोनों शहरों के बीच कितना होगा किराया
लंबे समय से प्रतिक्षित इस फ्लाइट का टिकट 55000 रुपये से 1,75000 रुपये तक की होगी। मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए इकोनॉमी क्लास में 54,999 रुपये,प्रीमियम इकोनॉमी में 89,999 रुपये और बिजनेस क्लास में 1,74,999 रुपये खर्चने होंगे। वहीं फ्रैंक फर्ट से मुंबई के लिए यात्रियों को इकोनॉमी में 549 यूरो,प्रीमियम इकोनॉमी में 859 यूरो और बिजनेस क्लास कैबिन के लिए 1,999 यूरो खर्चने होंगे।
मुंबई से 12 अंतर्राष्ट्रीय शहरों के लिए हवाई सेवा दे रही है कंपनी
विस्तारा एयरलाइन फिलहाल मुंबई से दुनिया के अबुधाबी,जेद्दाह,लंदन,हिथ्रो,माले,मॉरिशस,मस्कट और सिंगापुर सहित 12 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध करा रही है।
टिकट बुक करने से पहले जान ले शेड्यूल
मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए मंगलवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार,शनिवार और रविवार को फ्लाइट नंबर UK 0027 दोपहर 1 बजे उड़ान भरेगा। जबकि फ्रैंकफर्ट से मुंबई वापसी के लिए फ्लाइट नंबर UK 0028 मंगलवार,बुधवार,गुरूवार,शुक्रवार,शनिवार और रविवार को रात 2020 बजे उड़ान भरेगा।