नेपाल में चीन कर रहा ये काम , बिगड़ सकते हालात
नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा करे गए एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया है कि चीन नेपाल के सीमावर्ती हुमला ज़िले में सीमाओं का अतिक्रमण कर रहा है.
नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा करे गए एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया है कि चीन नेपाल के सीमावर्ती हुमला ज़िले में सीमाओं का अतिक्रमण कर रहा है. सीमा पर गड़बड़ियों के बारे में मिलीं खबरों के बाद उक्त सीमा पर विवाद को सुलझाने के लिए गृह मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया था.
समिति ने उस इलाके में जाकर ग्राउंड सर्वे किया
समिति ने उस इलाके में जाकर ग्राउंड सर्वे किया उसकी रिपोर्ट नेपाल के गृह मंत्री बल कृष्णा खंड को सौंपी गई है. इस समिति के मुखिया गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जय नारायण आचार्य ने पाया है की हुमला में अंतराष्ट्रीय सीमा पर पिलर नंबर 4 से 13 के बीच चीन ने काफी हेरफेर किया है.
विशेषज्ञ समिति ने सुझाव दिया है की इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए यह आवश्यक है कि सीमा विवाद को नेपाल अपनी राष्ट्र नीति में उच्च प्राथमिकता दे.
गौरतलब है कर्णाली से सांसद नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीवन बहादुर शाही ने सबसे पहले सीमा पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था. उनका कहना था कि चीन ने नेपाली सीमा क्षेत्र में स्थायी निर्माण कर लिया है नेपाल की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा है. न्यूज़ नेशन ने इस मसले को जोर शोर से उठाया था इस मसले पर विशेष कार्यक्रम किया था.