शुक्रवार से रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर में बिकेंगे टमाटर,केंद्र ने दिए निर्देश

टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता काफी परेशान है। खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 150 से 200 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। कई परिवारों के किचन से टमाटर नदारद हो गया हैं। टमाटर की चटनी बनाना तो दूर लोग अब बिना टमाटर के सब्जी बनाने को मजबूर हो गए हैं। उपभोक्ताओं की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र निर्देश दिया है कि आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की खरीद की जाय। सरकार के निर्देशानुसार दक्षिण भारतीय राज्यों से खरीदे गए इन टमाटरों को रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर में उपभोक्तओ के बीच वितरित किया जायेगा। केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर टमाटर वितरित किए जाएंगे। दरअसल हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब और हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत भारत में मूसलाधार बारिश और कई इलाकों में बाढ़ आने से टमाटर का फसल काफी बर्बाद हुआ है। जिससे  दिल्ली एनसीआर में टमाटर की आवक काफी कम हो गई है लिहाजा टमाटर का थोक और खुदरा मूल्य दोनों आसमान छू रहा है।

Related Articles

Back to top button