व्यापारियों को भी मिले प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल और निकलते कचरा पर प्रतिबंध से छूट-कैट

बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रण के मद्देनजर केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों ने कई फौरी और दूरगामी कदम उठाये थे। पराली जलाने को लेकर भी सख्ती की थी। किसानों की मांग और निराशा को देखते हुए केंद्र सरकार ने पराली जलाने संबंधी सख्ती पर नरमी बरतने का फैसला किया था। इसी कड़ी में व्यापारी संगठन कैट ने अस्पताल,रेस्त्रां,छोटी-छोटी फैक्टरियों,लघु उद्योगों और छोटे कामगारों से निकलने वाला कचरा और प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। कैट ने कहा कि जब किसान अन्नदाता है तो व्यापारी भी सामान प्रदाता है। ऐसे में किसान और व्यापारी के बीच दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button