शेयर बाजार में आई सुनामी,सेंसेक्स करीब 800 अंकों तक टूटा
एचडीएफसी बैंक के शेयर ने बाजार का मूड किया ऑफ
गणेश चतुर्थी को लेकर मंगलवार को शेयर बाजार बंद था। एक दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में शुरूआत से ही बिकवाली जारी है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। BSE सेंसेक्स 826 अंक फिसलकर 66,770 के स्तर पर आ गया. इसी तरह निफ्टी भी 242 अंक नीचे 19,895 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सोमवार को 11 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। BSE सेंसेक्स 241 अंक नीचे 67,596 पर बंद हुआ था।
बैंकिंग सेक्टर ने शेयर बाजार का ग्राफ गिराया
बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर सबसे आगे हैं। निफ्टी में HDFC Bank का शेयर करीब 4 फीसदी टूट गया है, जोकि इंडेक्स में टॉप लूजर है। HDFC Bank का शेयर 63.80 रुपये प्रति शेयर टूटकर 1565 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा J K CEMENT ,DALMIA BHARAT और INDIA CEMENT के शेयर भी 3 फीसदी से अधिक टूटकर कारोबार कर रहा है। जबकि AU SMALL FINANCE और M & M FINANCIAL के शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर है।
शेयर बाजार में आज की गिरावट की ये है वजह
एशियाई और अमेरिकी मार्केट में भी बिकवाली दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल की नीति से पहले निवेशक काफी सतर्क दिख रहे है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो कर 83.16 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी और RIL जैसी धुरंधर कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।