केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 10-11 जुलाई को जायेंगे यूके दौरे पर,एफटीए और टीइपीए पर होगी चर्चा

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग,उपभोक्ता मामलों, सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल 10 और 11 जुलाई को यूके दौरे के लिए जा रहे हैं। यूके दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री यूके के साथ मुक्त व्यापार समझौते यानी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर नेगोशिएसन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा ट्रेड एंड इकोनॉमी पार्टनरशीप एग्रीमेंट के प्रगति पर यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन  सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे।

द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को नई ऊंचाई देने पर जोर

केंद्रीय मंत्री गोयल के यूके दौरे से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच ना सिर्फ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेंगे बल्कि नई व्यापारिक ऊंचाईयों को छूने में मददगार साबित होगी। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर व्यापक चर्चा होगी जिसमें दोनों पक्षों के हित सधेंगे। इस पहल से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ेगा।

अपने समकक्ष यूके मंत्री के साथ भी करेंगे बैठक

यूके दौरे के दौरान पीयूष गोयल अपने यूके समकक्ष सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फोर इंटरनेशनल ट्रेड के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में विभिन्न सेक्टरों और उद्योगों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। एफटीए नेगोसिएशन को प्राथमिकता देते हुए इन तमाम स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा होने का खास मौका होगा। बैठक में ट्रेड बैरियर्स,निवेश को बढ़ावा दिए जाने, तकनीक,इनोवेशन और इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स सहित विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर भी गहन चर्चा होगी।

इएफटीए सदस्य देशों के साथ भी होगी गहन चर्चा

दो दिवसीय यूके दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल इएफटीए सदस्य देशों स्विट्जरलैंड,नॉर्वे,आइसलैंड और लिचटेनस्टैन के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चल रहे टीइपीए के नेगोसिएशन पर अहम बैठक व चर्चा करेंगे। टीइपीए का लक्ष्य है कि भारत के साथ उनका व्यापार बढ़े। इसके लिए निवेश बढ़ाने के लिए माहौल बनाना,व्यापार में आ रहे बाधाओं को दूर करना और बड़ा मार्केट एक्सेस जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।

 

Related Articles

Back to top button