केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का प्राग,चेक गणराज्य में पारंपरिक महाराष्ट्रियन अंदाज में किया गया स्वागत

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्राग,चेक गणराज्य दौरे पर है। केंद्रीय मंत्री का रविवार को प्राग हवाई अड्डे पर पारंपरिक ‘महाराष्ट्रियन अंदाज’ से स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर चेक गणराज्य में भारत के राजदूत हेमंत कोटालवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नितिन गडकरी प्राग में 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में सड़क सुरक्षा पर मंत्रिस्तरीय सत्र में भाग लेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों, शिक्षा जगत, उद्योग और सड़क परिवहन,सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर,सड़क सुरक्षा और संबंधित मुद्दों के सभी विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि “मैं 2 अक्टूबर, 2023 को चेक गणराज्य के आधिकारिक दौरे पर रहूंगा।”

सड़क परिवहन और राजमार्ग से जुड़े उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर रखेंगे अपनी बात

शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री गडकरी चेक गणराज्य के प्राग कांग्रेस में आयोजित 27 वें विश्व सड़क कांग्रेस को इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम के मुताबिक 2 बजे दोपहर और सेंट्रल यूरोपियन टाइम के मुताबिक सुबह 10.30 बजे संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि गडकरी भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र के उपलब्धियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रखेंगे। साथ ही वे इस क्षेत्र के भावी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दे सकते है। संभव है कि वैश्विक निवेशकों को भारत आने और निवेश करने का न्यौता दे।

Related Articles

Back to top button