अब 60 दिनों पहले मिलेगा एडवांस Railways Reservation ticket
अभी यात्रा से 120 दिनों पहले एडवांस बुकिंग होती है।1 नवंबर से नए नियम लागू होंगे।
अगर आप नवंबर माह के बाद रेल यात्रा करने की योजना बना रहे है तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर है।भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा(Railways Reservation ticket) से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। भारतीय रेलवे का यह नया फैसला 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। हालांकि रेल मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग(Railways Reservation ticket) के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दे कि अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।
2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड बढ़ाया था
1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड(Railways Reservation ticket) 60 दिन था। सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हताश होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू कमाना है।
अवधि अग्रिम आरक्षण दिन
अप्रैल, 1981 से जनवरी, 1985 90 दिन
01.09.1988 से 30.09.1993 45 दिन
01.09.1995 से 31.01.1998 60 दिन
01.03.2007 से 14.07.2007 60 दिन
01.02.2008 से 09.03.2012 120 दिन
01.05.2013 से 31.03.2015 120 दिन
अप्रैल, 1981 से जनवरी, 1985 90 दिन
01.09.1988 से 30.09.1993 45 दिन
01.09.1995 से 31.01.1998 60 दिन
01.03.2007 से 14.07.2007 60 दिन
01.02.2008 से 09.03.2012 120 दिन
01.05.2013 से 31.03.2015 120 दिन
आइए जानते है IRCTC के बारे में सबकुछ
इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे की एक शाखा के रूप में शामिल किया गया था। इसका उद्देश्य इंटरनेट टिकटिंग के अलावा स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को मैनेज करना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इन्फॉर्मेशन एंड कॉमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। आपको बता दे कि IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।
ये खबर भी पढ़े……दीवाली से पहले पुरानी दिल्ली बाजार(Old Delhi Market) का होगा कायाकल्प