अब 20 लाख रुपये तक ले सकेंगे मुद्रा लोन(Mudra Loan) तरुण प्लस
मुद्रा लोन लेने की सीमा को बढ़ाकर डबल यानी 20 लाख रुपये कर दिया गया है। लेकिन सिर्फ इन शर्तों पर ही 20 लाख रुपये तक मिल पायेगा लोन।
अपना कारोबार शुरू करने या फिर मौजूदा कारोबार को बढ़ाने का सपना पाल रहे उद्यमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(Mudra Loan) के तहत मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर दुगुना यानी 20 लाख रुपये कर दी है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि फंड की कमी का सामना कर रहे उद्यमियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। मुद्रा लोन की सीमा को दुगुना करने संबंधी नोटिफिकेशन आज यानी गुरुवार को जारी कर दिया गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजटीय भाषण में किया था ऐलान
मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद बजट पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजटीय भाषण में इसकी घोषणा की थी। 23 जुलाई 2024 को आम बजट 2024-25 को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(Mudra Loan) की सीमा को मौजूदा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी तरुण प्लस के तहत 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक का कोलेटरल फ्री लोन लिया जा सकता है। 20 लाख रुपये तक के सीमा वाली यह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन की गारंटी क्रेडिट गारंटी फंड फोर माइक्रो यूनिट्स के तहत उपलब्ध कराई जाती है।
सिर्फ इसी शर्त पर मिलेगा डबल मुद्रा लोन(Mudra Loan) सीमा की सुविधा
लोकसभा में बजटीय भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा था कि 20 लाख रुपए तक की मुद्रा लोन(Mudra Loan) उन्ही उद्यमियों को मिल सकता है जिन्होंने मौजूदा 10 लाख रुपये के मुद्रा लोन को सफलता पूर्वक चलाया हो और उसका पुर्नभुगतान कर दिया हो। यह बढ़ा हुआ मुद्रा लोन सीमा उद्यमियों के कारोबार का वृद्धि और विस्तार को नई ऊंचाई देने में मदद करेगा। वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार के इस कदम से देश भर में एक मजबूत आंत्रेप्रेन्योर इकोसिस्टम बनाया जा सकेगा।
8 अप्रैल 2015 को पीएम मोदी ने मुद्रा लोन लांच किया था
नॉन कॉरपोरेट, नॉन फार्म स्मॉल और छोटे उद्यमियों की आय बढ़ाने और उनके कारोबार को विस्तार देने के मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई थी। पीएम मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को इस कॉलेट्रल फ्री माइक्रो क्रेडिट को लांच किया था। इसके तहत मौजूदा समय में इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है-शिशु के तहत 50000 रुपये तक का लोन,किशोर के तहत 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन और तरुण के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन। मेंबर लेंडिंग इंस्टिट्यूशन्स बैंक,नॉन बैंकिंग फाइनेन्सियल कंपनीज,माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूशन्स और अन्य दूसरे फाइनेन्सियल संस्थाएं मुद्रा लोन देती हैं।
ये खबर भी पढ़े….Share Market धड़ाम,सेंसेक्स 832 अंक और निफ्टी 305 अंक लुढ़का