भारत ब्रांड का चावल और आटा(Bharat Rice and Atta) का दूसरा फेज लांच

दिल्ली-एनसीआर में आम जनता को मिलेगी महंगाई से राहत,प्याज भी 35 रुपए किलो उपलब्ध।

चावल,दाल,आटा और प्याज जैसे रोजमर्रा की चीजों की कमरतोड़ महंगाई से हलकान आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों,खाद्य और सार्वजनिक वितरण और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारत आटा और भारत चावल(Bharat Rice and Atta) के खुदरा बिक्री के फेज-2 के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर राज्यमंत्री बी एल वर्मा भी मौजूद थे।

भारत आटा 30 रुपए प्रति किलो और चावल(Bharat Rice and Atta) 34 रुपए प्रति किलो

आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए फेज 2 के तहत केंद्र सरकार ने भारत आटा ब्रांड के नाम से 30 रुपये प्रति किलो और भारत चावल 34 रुपये प्रति किलो बेच रही है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह प्रयास सरकार की उस प्रतिबद्धता को दिखाता है,जिसके तहत उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी दर पर आवश्यक खाद्य सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। भारत ब्रांड के तहत चावल,आटा(Bharat Rice and Atta) और दालों की डायरेक्ट खुदरा बिक्री किए जाने से कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिलेगी।

फेज 2 के तहत 3.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 2.91 लाख मीट्रिक टन चावल खुदरा बाजार में बेचने के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि फेज-1 के तहत 15.20 लाख मीट्रिक टन आटा और 14.58 लाख मीट्रिक टन भारत चावल सब्सिडी दर पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराए गए थे।

इन स्थानों से ले सकेंगे सब्सिडाइज दाल,चावल,आटा और प्याज

किफायती दर पर दाल,चावल,आटा और प्याज जैसे रोजमर्रा की चीजें आप केंद्रीय भंडार का मोबाइल वैन, NAFED, NCCF और बड़े e-commerce या chain से खरीद सकते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म पर भारत ब्रांड आटा और चावल(Bharat Rice and Atta) 5 किलो ग्राम और 10 किलो ग्राम के पैकेट पर उपलब्ध हैं।

पंजाब से 184 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दोहराया कि पंजाब से लक्षित 184 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी।किसानों द्वारा मंडियों में लाए गए एक एक अन्न की खरीद की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 4 नवंबर 2024 तक कुल 104.63 लाख मीट्रिक टन धान पंजाब के मंडियों तक पहुंचा। जिसमें से 98.42 लाख मीट्रिक टन धान राज्यो एजेंसियों और एफसीआई द्वारा खरीदी की जा चुकी है। किसानों से ग्रेड ए धानों की खरीद 2320 रुपये के एमएसपी दर पर की जा रही है। केंद्र सरकार ने अब तक किसानों से 20,557 करोड़ रुपए के धान खरीद चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा खरीदी किए जाने से करीब 5.38 लाख किसानों को फायदा मिला है। किसानों को धानों की कीमत उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया गया।

प्याज भी 35 रुपये किलो उपलब्ध

केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन मोबाइल वैन के जरिए उपभोक्ताओं के लिए प्याज भी 35 रुपए प्रति किलों उपलब्ध कराया जा रहा हैं। जबकि खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 70-80 रुपये प्रति किलो ग्राम हैं।

 

ये खबर भी पढ़े….840 मीट्रिक टन प्याज(Onion Price) दिल्ली पहुंचा,Delhi-NCR में होगा सस्ता

Related Articles

Back to top button