177 दिनों बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए
CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी थी जमानत
दिल्ली शराब नीति मामले में पिछले 177 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर की शाम 6.15 बजे बाहर आ गए। इससे पहले आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी मुखिया का जेल से बाहर आने से पार्टी को नई जान मिलने की उम्मीद है।
तिहाड़ जेल से बाहर आकर अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। जेल से बाहर आकर मेरी ताकत 100 गुना बढ़ गई है।
जेल से बाहर केजरीवाल को इन शर्तों को मानना होगा
सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल को भले ही जमानत मिल चुकी है,लेकिन यह जमानत सशर्त होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा कि अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत दी जा रही है। केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट की 6 शर्ते लगाई गई है।
1.अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकेंगे।
2.किसी भी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
3.केस से संबंधित कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे।
4.10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा।
5.जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।
6. जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे अरविंद केजरीवाल।
Read More: सेंसेक्स में 71.77 अंक की गिरावट के साथ 82,890.94 पर बंद
ईडी मामले में पहले ही केजरीवाल को जमानत मिल चुकी थी
केजरीवाल के खिलाफ 2 जांच एजेंसी (ED और CBI) ने केस दर्ज किया है। ED मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई को जमानत मिली थी। AAP ने इस फैसले को सत्य की जीत बताया है।शराब नीति केस में एन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था। बाद में 26 जून को CBI ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया था।
शराब नीति मामला- अरविंद केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके
शराब नीति मामले में केजरीवाल को ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिनों की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जमानत दिया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में समर्पण कर दिया। आज यानी 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई हो जाती है तो उन्हें जेल गए कुल 177 दिन हो जाएंगे। इनमें से वे 21 दिन अंतरिम जमानत पर रहे। मतलब कि केजरीवाल ने अब तक कुल 156 दिन जेल में बिताए हैं।