सेंसेक्स में 71.77 अंक की गिरावट के साथ 82,890.94 पर बंद
निफ्टी 50 भी आज फ्लैट कारोबार किया और यह 32.40 अंक गिरकर 25,356.50 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 13 सिंतबर को शेयर बाजार ने फ्लैट कारोबार किया। सेंसेक्स 71.77 अंक की गिरावट के साथ 82,890.94 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 32.40 अंक की गिरावट रही और ये 25,356.50 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी देखी गई। इनमें एक्सिस बैंक,बजाज फिनसर्व,बजाज फाइनेंस,एचसीएल टेक,इंडसइंड बैंक,नेस्ले इंडिया,एसबीआई इंडिया,टाटा मोटर्स,टाटा स्टील,टीसीएस और टेक महिंद्रा शामिल है। वहीं 19 शेयरों में बिकवाली देखी गई। इनमें से सबसे ज्यादा अडाणी पोर्ट के शेयर्स में 1.37 फीसदी की गिरावट देखी गई। जबकि एशियन पेंट्स,भारती एयरटेल,आईटीसी,एनटीपीसी,रिलायंस और सनफार्मा के शेयर्स भी आज लाल निशान पर बंद हुए।
Read More: Retail Inflation: अगस्त 2024 में मामूली बढ़ोत्तरी के साथ महंगाई दर 3.65%
निफ्टी 50 के 32 कंपनियों के शेयर्स आज पीटे
निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी रही। बजाज ऑटो,एचसीएल टेक,टीसीएस,सिपला,ब्रिटेनिया,टेक महिंद्रा,ग्रासिम,विप्रो सहित 18 कंपनियों के शेयर ही सिर्फ हरे निशान के साथ बंद हुए। बाकि सभी 32 कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया।
इन कंपनियों के शेयर्स रहे टॉप गेनर
ओरेकल फाइनेंस सर्व के शेयर ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया। कंपनी के शेयर में 5.93 फीसदी की उछाल के साथ 12,261.90 के स्तर पर बंद हुआ। बंधन बैंक के शेयर भी 5.14 फीसदी चढ़कर 207.10 पर बंद हुआ। वहीं पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर 4.60 फीसदी उठकर 1119.10 और विप्रो के शेयर 3.88 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 550.60 के स्तर पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयर्स रहे टॉप लूजर
बलरामपुर चीनी के शेयर 2.70 फीसदी लुढ़ककर 557.30 के स्तर पर बंद हुआ। पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर 2.32 फीसदी गिरकर 334.85 पर बंद हुआ। वहीं ग्रेनुल्स इंडिया के शेयर 1.75 फीसदी फिसलकर 555 और महानगर गैस के शेयर 1.71 फीसदी की उतार के साथ 1798.65 के स्तर पर बंद हुआ।
12 अगस्त को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था
इससे पहले 12 सितंबर को सेंसेक्स ने 83,116 और निफ्टी ने 25,433 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि बाद में ये दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आए और सेंसेक्स 1,439 अंक (1.77%) चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 (1.89%) अंक चढ़कर 25,388 के स्तर पर बंद हुआ था।