ब्लिंकिट(blinkit) में EMI ऑप्शन,Rs. 2999 से अधिक की खरीद पर सुविधा

सोने और चांदी के सिक्के की खरीद पर यह सुविधा नहीं

त्योहारी सीजन में तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर पेशकश कर रही हैं। कई कंपनियां बंपर छूट का ऑफर दे रही है तो कई अन्य सुविधाएं। इसी कड़ी में क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट(blinkit) ने ऐलान किया है कि वह अपने ग्राहकों को ईएमआई(EMI-Equated Monthly Instalment) की सुविधा देगी। ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर धिंडसा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि ब्लिंकिट(blinkit) पर ग्राहक ईएमआई की सुविधा के साथ खरीदारी कर सकते है। उन्होंने लिखा है कि 2999 रुपये से अधिक की खरीद पर ही यह सुविधा ग्राहक उठा सकता है। कंपनी के सीईओ ने साथ ही कहा है कि यह सुविधा सोने और चांदी के सिक्कों की खरीद पर नहीं मिलेगी। यानी कि अगर आप ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म से सोने या चांदी के सिक्के खरीदते है तो आपको ईएमआई की सुविधा नहीं मिलेगी।

Blinkit

इससे ग्राहकों के बजट पर असर नहीं पड़ेगा

कंपनी के सीईओ धिंडसा ने कहा कि इस सुविधा के शुरू किए जाने से ग्राहक महंगी वस्तुओं को अफोर्ड कर सकेंगे और वे और बेहतर तरीके से फाइनेंसियल प्लानिंग कर पायेंगे।

ब्लिंकिट पर आई फोन 16 और 16 प्लस भी बिक रहा है

दिसंबर 2013 में गठित ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट(blinkit) बहुत तेजी से लोगों का फेवरेट बन चुका है। बड़ी संख्या में ग्राहक ऑनलाईन ग्रोसरी शॉपिंग कर रहे है। कंपनी का क्विक डिलिवरी की सुविधा ग्राहकों को खूब भा रहा है। कंपनी सामानों की डिलिवरी मात्र 10 मिनट के अंदर करने का दावा करती है। हाल ही में कंपनी ने ऑल न्यू आई फोन 16 और 16 प्लस बेचने का फैसला किया था। कंपनी ग्राहकों को ऑर्डर के 10 मिनट के अंदर डोर स्टेप डिलिवर कर रही है।

ये खबर भी पढ़े….Share Market में उतार-चढ़ाव जारी,सेंसेक्स 80,062 निफ्टी 24,399 पर

Related Articles

Back to top button