PNB नेट प्रोफिट 145% बढ़कर 4,303 करोड़ रुपये

तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 32.31% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 3,252 करोड़ रुपए रहा था।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB का जुलाई-सितंबर यानी दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 145% बढ़कर 4,303 रुपये करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1,756 करोड़ रहा था। वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 32.31% बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,252 करोड़ रुपए रहा था। PNB ने सोमवार यानी 28 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

PNB बैंक की कुल कमाई 17.23% बढ़ी

जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 17.23% बढ़कर 34,447 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की कमाई 8% घटी है। पिछली तिमाही में यह 32,166 करोड़ रुपए रही थी।

PNB की शुद्ध ब्याज आय 6% बढ़ी

सितंबर तिमाही में पंजाब PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना (YoY) आधार पर 6% बढ़कर 10,517 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 9,923 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 0.39% बढ़ी है। पिछली तिमाही में यह 10,476 करोड़ रुपए रही थी।

एक साल में PNB के शेयर ने 35.30% रिटर्न दिया

PNB का शेयर आज 2.92% बढ़कर 98.64 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक का शेयर 27.89% गिरा है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 35.30% चढ़ा है।

पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच

पंजाब नेशनल बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय हैं। इस बैंक को 1894 में स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अतुल कुमार गोयल हैं। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,250 से ज्यादा ब्रांच और 13,000 से ज्यादा ATMs हैं। बैंक का हांगकांग,दुबई और काबुल में शाखाएं है। वहीं शंघाई में PNB का रिप्रजेंटेटिव ऑफिस है।

ये खबर भी पढ़े….Share Market: सेंसेक्स 602 और निफ्टी में 186 अंकों की उछाल के साथ बंद

Related Articles

Back to top button