Share Market: सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट,निफ्टी भी 40 अंक फिसला
फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है।
दिवाली से पहले आज छोटी दिवाली के दिन भी Share Market में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 30 अक्टूबर को भी सेंसेक्स 145 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,223 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट है, ये 24,436 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यादा फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर टूटे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में गिरावट और 18 मे तेजी है। जबकि निफ्टी 50 शेयरों में से 20 में गिरावट और 30 में तेजी है। एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा इंडेक्स में है। ये करीब 1.50 फीसदी नीचे है। इस उठा-पटक के बीच सिपला के शेयर 3.74 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस के शेयर 1.88 फीसदी,टोरेंट एसबीआई लाइफ के शेयर 1.85 फीसदी और डॉ रेड्डी के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
अडाणी इंटरटेनमेंट के शेयरों में 4.30% से अधिक की तेजी
शेयर बाजार में निफ्टी 50 के शेयरों के आंकड़ों पर गौर करे तो मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद अडाणी इंटरटेनमेंट के शेयर में 4.34 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी का शेयर 2,972 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं अडाणी पोर्ट के शेयर में 2.98 फीसदी की तेजी देखने को मिल रहा है और ये 1,413.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। BEL के शेयर में 2.57 फीसदी का उछाल और टाटा कंज्यूमर के शेयर में 2.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी,विप्रो,ब्रिटेनिया,इंडसइंड बैंक,कोल इंडिया और पॉवर ग्रिड के शेयर्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार
जहां भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.25% की बढ़त है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.70% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं 29 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.36% गिरावट के बाद 42,233.05 पर और S&P 500 0.16% चढ़कर 5,832.92 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.78% चढ़कर 18,712.75 पर बंद हुआ।
कल यानी धनतेरस को बाजार में तेजी रही थी
धनतेरस के दिन मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,421 से 948 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 363 अंक की तेजी के साथ 80,369 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,140 से 326 अंक संभलकर 127 अंक की तेजी के साथ 24,466 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही। वहीं एक शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। NSE का फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।
ये खबर भी पढ़े….Maruti Suzuki की सालाना आधार पर मुनाफे में 17% कमी,6% गिरा शेयर