Share Market: सेंसेक्स 646 अंक और निफ्टी में 157 अंकों की गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
दिवाली के दिन आज यानी 31 अक्टूबर को भी शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 646 अंक की गिरावट के साथ 79,295 के आस-पास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 160 अंक की गिरावट है, ये 24,180 के आस-पास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
सिपला के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी
शेयर बाजार(Share Market) में निफ्टी 50 के शेयरों के आंकड़ों पर गौर करे तो गुरुवार को सिपला के शेयर में करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी का शेयर 9.75 फीसदी की तेजी के साथ 1556.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं एलटी के शेयर में 6.24 फीसदी की तेजी देखने को मिल रहा है और ये 3,621 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हीरो मोटोकोर्प के शेयर में 2.09 फीसदी का उछाल और डॉ रेड़्डी के शेयर में 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं। इसके अलावा ओएनजीसी,कोल इंडिया,अपोलो हॉस्पिटल,ग्रासिम,एस्सर मोटर,पावर ग्रिड,सनफार्मा,जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा टेक्नॉलोजी सेक्टर के शेयर टूटे
एनएसई टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा टूटे। टेक महिंद्रा के शेयर 3.65 फीसदी टूटकर 1608.95 पर कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 3.12 फीसदी गिरकर 1781.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं श्री राम फाइनेंस,टीसीएस,टाटा कंज्यूमर,विप्रो,INFY, एशियन पेंट्स,ट्रेंट,टाइटन,अडाणी पोर्ट्स सहित 37 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार
जहां भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.41% की गिरावट है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.82% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.36% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 30 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.22% गिरावट के बाद 42,141 पर और S&P 500 0.33% गिरकर 5,813.67 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.56% गिरकर 18,607 पर बंद हुआ।
बुधवार को छोटी दिवाली पर भी बाजार में गिरावट रही थी
छोटी दीपावली के दिन कल यानी बुधवार (29 अक्टूबर) को सेंसेक्स में 426 अंक की गिरावट रही और यह 79,942 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 126 अंक गिरकर 24,340 के स्तर पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 19 शेयरों में तेजी रही थी। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा के शेयरों में रही थी। फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 1.45% गिरा। जबकि, फार्मा के शेयर में 1% की गिरावट रही थी।
ये खबर भी पढ़े….RBI ने इंग्लैंड से 102 टन सोना भारत वापस लाया