Stock Market लाल निशान से शुरू ,सेंसेक्स 27.48 अंक गिरकर 82,532.36 और निफ्टी 18.6 अंक नीचे 25,260.1 पर कारोबार शुरू

लगातार 13 कारोबारी दिनों तक ऊपर चढ़ने वाला निफ्टी में लगा ब्रेक

Stock Market में मंगलवार यानी 3 सितंबर को फ्लैट कारोबार हो रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला। 13 दिनों तक हरे निशान पर कारोबार कर रहा निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिला।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 18.6 अंक गिरकर 25,260.1 से कारोबार करना शुरू किया।

वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 30 शेयरों का सेंसेक्स 0.03 फीसदी यानी 27.48 अंक लुढ़ककर 82,532.36 के स्तर से कारोबार करना शुरू किया।

Read More: हेल्थ और लाइफ इंसुरेंस प्रीमियम में जीएसटी रेट की तुरंत समीक्षा किया जाना चाहिए,टीएमसी नेता डेरेक ओब्रॉयन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को लिखी चिट्ठी

सेंसेक्स,निफ्टी 50 और निफ्टी बैंक में फ्लैट कारोबार

सेंसेक्स 69.75 अंक गिरकर 82,490.09 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी-50 17 अंक फिसलकर 25,261.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी बैंक के शेयर भी 61.70 अंक लुढ़ककर 51,377.85 पर कारोबार कर रहा है।

ये है टॉप गेनर और लूजर शेयर्स

एसबीआई कार्ड और हिंदूस्तान एरोन के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े वहीं इंडिया मार्ट इंटर और वोल्टास के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल। वहीं बजाज फाइनेंस,पेट्रोनेट एलएनजी,ट्रेंट और मेरीको के शेयर करीब 1 फीसदी से 2 फीसदी तक टूटे।

Related Articles

Back to top button